सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985 से 1990)
- इस समय भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह थे!
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक उत्पादकता को बढ़ावा देना, रोजगार उत्पन्न करना, खाद्यान्न के उत्पादन में वृद्धि करना था!
- इस योजना में ऊर्जा उत्पादन पर विशेष बल दिया गया मुद्रास्फीति (मुद्रा का मूल्य गिर जाता है किंतु बढ़ जाती है) को कम करने का लक्ष्य रखा गया!
- 1986 में डाक विभाग में स्पीडपोस्ट व्यवस्था की शुरुआत की गई! 1986 में नई दिल्ली में कंपार्ट (COMPART- Council of development of People Action and Rural Technology, लोक कार्यक्रम और ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद) की स्थापना की गई तथा इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना था!
- 1988 में सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, SEBI- Security Exchange Board of India) की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य शेयर मार्केट को नियंत्रण करना था!
- 1 अप्रैल 1989 को जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत की गई!
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992 से 1997)
आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव थे तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रणव मुखर्जी थे! आठवीं योजना राजनीतिक अस्थिरता के कारण 2 साल बाद शुरू हुई! आठवीं पंचवर्षीय योजना के समय भारत में उदारीकरण और निजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी!कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं नीचे दी गई है-
- 1 जनवरी 1995 को भारत विश्व बाजार संगठन का सदस्य बना!
- 1993 में शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी!
- आठवीं योजना में जनसंख्या वृद्धि को कम करना, गरीबी को कम करना तथा रोजगार बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया!
- पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया!
नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997 से 2002)
9 वी पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मधु दंडवते थे! विकास दर का लक्ष्य 6.5% निर्धारित था परंतु वास्तविक विकास दर 5.4% प्राप्त हुई!दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002 से 2007)
इस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया थे! इस योजना में पहली बार राज्यों के साथ विचार विमर्श कर राज्यवाद विकास दर निर्धारित की गई थी!- आर्थिक लक्ष्य के साथ-साथ सामाजिक लक्ष्यों पर ध्यान दिया गया!
- निर्धनता 2007 तक 20% तथा 2012 तक 10% लाने का लक्ष्य रखा गया!
- वर्तमान में निर्धनता 22% है! सबसे गरीब राज्य छत्तीसगढ़ 39.93% और उत्तर प्रदेश में गरीबी 29.93%, गोवा में निर्धनता 5.09% है!
- साक्षरता 2007 में 72% तथा 2012 में 80% लाने का लक्ष्य रखा गया!
- वन 2007 में 25% तथा 2012 में 33% लाने का लक्ष्य रखा गया!
- वर्तमान में भारत में वन 21.54% है! सर्वाधिक वन मिजोरम में 84% है!
- 2012 तक सभी गांवों तक पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया!
- सभी मुख्य नदियों को वर्ष 2007 तक तथा अनुसूचित (कुआं, तालाब, झील आदि) जल क्षेत्रों को 2012 तक साफ करने का लक्ष्य रखा गया!
- 2007 तक प्राथमिक शिक्षा को सर्वव्यापी करने का लक्ष्य रखा गया!
इस योजना में विकास दर का लक्ष्य 8.1% था परंतु वास्तविक विकास दर 7.7% थी!
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007 से 2012)
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के समय भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मॉन्टेक्स सिंह आहलूवालिया थे!- 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की साक्षरता 85% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया!
- 11वीं योजना में 700 लाख या 7 करोड़ नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा गया! कृषि वृद्धि पर 4% प्रतिवर्ष बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया! 2016-17 तक प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया! साक्षर बेरोजगारी दर 5% घटाने का लक्ष्य रखा गया!
- 2011-12 के बीच प्राथमिक स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी का लक्ष्य रखा गया!
- 2009 तक सभी के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया!
- लिंगानुपात 2016-17 तक 950 लाने का लक्ष्य रखा गया!
- सभी गांव तक बिजली लाने का लक्ष्य, देश में वन के क्षेत्रफल में 5% की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया! नवंबर 2007 तक प्रत्येक गांव को टेलीफोन सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया!
11वीं योजना में विकास दर का लक्ष्य 9% निर्धारित था परंतु वास्तविक विकास दर 8.2% थी!
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012 से 2017)
12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया थे!- 100% साक्षरता दर हासिल करने का लक्ष्य रखा गया!
- शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण अवसंरचना पर विशेष बल दिया गया!
- वैश्विक आर्थिक संकट का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ा था!
स्वास्थ्य के लिए कुल सकल घरेलू उत्पादन का 2 से 2.5% तक खर्च करने का लक्ष्य रखा गया!
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना में परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई-
- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
- पांचवी पंचवर्षीय योजना
- सातवीं पंचवर्षीय योजना
- नौवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर- 1. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना में प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की गई-
- आठवीं पंचवर्षीय योजना
- नौवीं पंचवर्षीय योजना
- 10वीं पंचवर्षीय योजना
- 11वीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर- 1. आठवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस दो पंचवर्षीय योजना के मध्य अनवरत योजना लाई गई थी-
- पांचवी-छठी
- सातवीं-आठवीं
- चौथी-पांचवी
- नौवीं-दसवीं
उत्तर- 1. पांचवी-छठी
0 Comments
Thanks for your comments.