1. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने के वाले प्रथम व्यक्ति हैं?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मनमोहन सिंह
(C) अरुण जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं

2. UNO ने निम्नलिखित में से कौन से दिन मानव अधिकारों का घोषणा-पत्र स्वीकृत किया था।
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1948

3. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कितने जज होते हैं।
(A) 10
(B) 17
(C) 22
(D) 15

4. संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा पहला विशिष्ठ संगठन है?
(A) यूनेस्को
(B) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(C) विभु स्वास्थ्य संगठन
(D) खाद्य एवं कृषि संगठन

5. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(A) लंदन में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) वाशिंगटन में
(D) जेनेवा में

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) इंगलैण्ड

7. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतगर्त कुल कितने राष्ट्र हैं ?
(A) 187
(B) 185
(C) 193
(D) 192

8. संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद की सदस्य संख्या है?
(A) 11
(B) 14
(C) 15
(D) 19

9. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन का मुख्यालय स्थित है ?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) जेनेवा में

10. विभु पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 5 मार्च
(C) 5 मई
(D) 5 जून

11. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?
(A) बैडेन पॉवेल
(B) फ्रेडरिक पास्सै

12. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1946
(B) 1945
(C) 1949
(D) 1950

13. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है।
(A) हेग में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) जिनेवा में
(D) पेरिस में

14. संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा की अध्यक्ष एकमात्र कीन भारतीय महिता बनी थी :
(A) इन्दिरा गांधी
(B) पुपुल जयकार
(C) डॉ. पद्माज नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित

15. वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेतन कहाँ आयोजित हुआ
(A) जेनेवा में
(B) डरवन में
(C) दोहा में
(D) रोम में

16. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य का कार्यकात कितना है:
(A) 1 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

17. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सर्वाधिक वार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
(A) रूस
(B) सं.रा. अमरीका
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

18. UNDP का पूरा नाम है।
(A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
(B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
(C) अरब नेशन डिलिंग पेट्रोलियम
(D) इनमें से कोई नहीं

19. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है।
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) जेनेवा में

20. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे।
(A) 28 वें
(B) 40 वे
(C) 42 वें
(D) 52 वें

21. भारतीय संविधान को अपनाया गया?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारतीय संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) ब्रिटिश संसद द्वारा

22. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1850
(D) 12 दिसम्बर 1976

23. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी ?
(A) डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

24. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था?
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) संयुक्त प्रान्त
(D) बंगाल

25. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(A) लाहौर में
(B) दिल्ली में
(C) कोलकता में
(D) मुम्बई में

26. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी?
(A) लिबरल पार्टी
(B) काँग्रेस
(C) लेवर पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

27. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
(A) 1945
(B) 1935
(C) 1957
(D) 1978

28. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउण्टबेटन योजना
(D) साइमन आयोग का प्रस्ताव

29. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) एम. एन. राय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी

30. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
(A) 1899
(B) 1875
(C) 1858
(D) 1900

31. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
(A) 1903 में
(B) 1906 में
(C) 1909 में
(D) 1911 में

32. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया?
(A) 1778 ई. में
(B) 1773 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1793 ई. में

33. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया।
(A) स्विट्जरलैंड
(B) फ्रांस
(C) बिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं

34. भारत का संविधान किस प्रकार का है?
(A) नम्य
(B) अनम्य
(C) नम्य और अनम्य
(D) इनमें से कोई नहीं

35. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?
(A) ब्रिटेन
(B) अफ्रीका
(C) भारत
(D) कनाडा

36. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया?
(A) समाजवाद
(B) राजनीतिक
(C) लोकतांत्रिक
(D) न्याय

37. भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है ?
(A) सर आइतर जेनिम्स
(B) डी. डी. बसु
(C) जी. आस्टिन
(D) इनमें से कोई नहीं

38. भारतीय सविंधान की संरचना किस प्रकार की है ?
(A) संघीय
(B) कठोर
(C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
(D) एकात्मका

39. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) निर्वाचन आयोग
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

40. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है।
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) धर्म
(D) संसद

41. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अफगानिस्तान

42. भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है?
(A) नीदरलैंड से
(B) इंग्लैंड से
(C) फ्रांस से
(D) न्यूजीलैंड से

43. 'कानून के समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं

44. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं।
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) आयरलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ

45. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?
(A) आयरलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) थाईलैंड

46. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(B) बांग्लादेश से
(C) इंग्लैंड से
(D) जापान से

47. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) मिस्त
(D) चीन

48. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है।
(A) मंत्रिमण्डल में
(B) राष्ट्रपति में
(C) संविधान में
(D) न्यायपालिका में

49. भारत में सर्वोच्च माना गया है ?
(A) न्यायपालिका को
(B) संविधान को
(C) राष्ट्रपति को
(D) संसद को

50. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं?
(A) 18
(8) 20
(C) 22
(D) 24

51. संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है।
(A) भाग 2
(B) भाग 3
(C) भाग 4
(D) भाग 5

52. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 12

53. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है ?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा

54. सुचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है।
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) मेघालय
(C) दिल्ली
(D) अरुणाचल प्रदेश

55. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) सर्वोच्च न्यायालय

56. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है।
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

57. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं।
(A) अनुच्छेद 12-35
(B) अनुच्छेद 5-11
(C) अनुच्छेद 1-4
(D) अनुच्छेद 36-51

58. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है।
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष

59. भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1999
(D) 1988

60. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

61. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
(A) राज्यों का समूह
(B) राज्यों का फेडरेशन
(C) राज्यों का यूनियन
(D) राज्यों का कन्फेडरेशन

62. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?
(A) राज्यों का संघ
(B) एकात्म
(C) अर्द्धसंघीय
(D) राज्य राज्यों का महासंघ

63. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है।
(A) 8 वां
(B) 9 वां
(C) 10 वां
(D) 11 वां

64. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368

65. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 48

66. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिटाwrit) की आवश्यकता होती है?
(A) वन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) उत्प्रेषण
(C) परमाधिदेश
(D) अधिकार पृच्छा

67. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक?
(A) मौलिक अधिकार
(B) वैधानिक अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

68. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है ?
(A) मूल अधिकार
(B) नीति निदेशक का अधिकार
(C) सांविधिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

69, नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है।
(A) नागरिक
(B) राज्य
(C) समाज
(D) संघ

70. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) हरियाणा

71. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के
संवर्धन से है?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 67
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 55

72. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है?
(A) मूल अधिकारों में
(B) प्रस्तावना में
(C) नीति निर्देशक तत्वों में
(D) संशोधन में

73. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये?
(A) 1972
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1979

74. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

75. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया?
(A) 1975 ई.
(B) 1978 ई.
(C) 1976 ई.
(D) 1980 ई.

76. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया?
(A) 1975 ई.
(B) 1978 ई.
(C) 1976 ई.
(D) 1980 ई.

77. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राज्यपाल

78. निम्रलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है।
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा

79. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा

80. भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कव हुआ था?
(A) 1919 में
(B) 1921 में
(C) 1923 में
(D) 1927 में

81. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रहीं?
(A) 11 जनवरी 1950
(B) 31 दिसंबर 1950
(C) 19 सितम्बर 1951
(D) 17 अप्रैल 1952

82. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) विरोधी दल का नेता

83. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभा

84. भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) रक्षा मंत्री

85. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है?
(A) कैबिनेट में
(B) उच्च सदन में
(C) व्यवस्थापिका में
(D) राष्ट्रपति में

86. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?
(A) प्रत्यक्ष से
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) मनोनयन द्वारा
(D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं

87. राष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंधि विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है।
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) संसदीय समिति
(C) निर्वाचन आयोग
(D) उच्चतम न्यायलय

88. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) लोकसभाध्यक्ष को
(D) प्रधानमंत्री को

89. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है।
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) किसी का भी नहीं

90. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नहीं करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राजकीय भाषा आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग

91. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री

92. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए?
(A) 30 माह में
(B) 6 माह में
(C) 9 माह में
(D) 8 माह में

93. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ?
(A) एंग्लो-इण्डियन
(B) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
(C) अल्पसंख्यक
(D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है

94. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है ?
(A) प्रशासनिक
(B) न्यायी
(c) विधायी
(D) वैयक्तिक

95. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) चुनाव आयोग
(D) लोकसभाध्यक्ष

96. लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
(A) संघीय संसद
(B) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) संघ लोक सेवा आयोग

97. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) महान्यायवादी

98. भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
(A) 3
(B) 13
(C) 19
(D) 12

99. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था ?
(A) संसद द्वारा
(B) निर्वाचक मंडल द्वारा
(C) भारत की जनता द्वारा
(D) संविधान सभा द्वारा

100. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म
समभाव कहता रहा?
(A) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ जाकिर हुसेन
(D) ज्ञानी जैल सिंह

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe