दोस्तों! अगर आप BA Arts (बी.ए. आर्ट्स) और BA Social Science (बी.ए. सामाजिक विज्ञान) फैकल्टी में अंतर को जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज आप जान जाएंगे बी.ए. आर्ट्स और बी.ए. सोशल साइंस के बीच क्या अंतर है? अर्थात बी.ए. आर्ट्स और बी.ए. सोशल साइंस फैकल्टी के अंतर्गत कौन-कौन से विषय आते हैं? आपको किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में फॉर्म Apply करते समय किस फैकेल्टी को सेलेक्ट करना है? तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और इन दोनों के बीच के अंतर को जानते हैं।

दोस्तों! बी.ए. आर्ट्स फैकेल्टी और बीए सोशल साइंस फैकल्टी दोनों में जो अंतर है वह विषय के संयोजन (Combination) को लेकर के है।



BA Arts Faculty क्या है?

अगर बी.ए. आर्ट्स फैकल्टी की बात करें तो इसके अंतर्गत Language यानी की भाषा और साहित्य के विषय जैसे की संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदि के साथ-साथ Humanities (मनुष्य-जाति-संबंधी विज्ञान) के विषय का Combination (संयोजन) रहता है।


BA Social Science Faculty क्या है?

बी.ए. सोशल साइंस फैकल्टी की बात करें तो इसमें केवल Humanities (मनुष्य-जाति-संबंधी विज्ञान) के विषय का Combination (संयोजन) रहता है।


इसके साथ ही साथ कुछ ऐसे भी विषय है जो दोनों ही फैकल्टी में एक-सा (Common) रहते हैं।


अब आइए इन दोनों ही टॉपिक को एक टेबल के रूप में अच्छे से समझते हैं।


बी.ए. आर्ट्स फैकेल्टी (BA Arts Faculty) बी.ए. सोशल साइंस फैकेल्टी (BA Social Science Faculty)
इसके अंतर्गत भाषा या साहित्य के विषय जैसे संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदि के साथ-साथ Humanities (मनुष्य-जाति-संबंधी विज्ञान) के विषय यानी कि प्राचीन इतिहास (Ancient History), Economics, Philosophy, Geography, Mathematics आदि आते हैं।

इसके अंतर्गत केवल Humanities (मनुष्य-जाति-संबंधी विज्ञान) के विषय यानी कि History, Economics, Political Science, Sociology, Psychology, Geography, Mathematics, Statistics आदि विषय आते हैं।


अब हमें उम्मीद है आपको B.A. आर्ट्स फैकेल्टी और बी.ए. सोशल साइंस के बीच जो अंतर है वह आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में फॉर्म भरते समय इन दोनों विकल्प में से किसी एक को चुनने को कहा जाए तो आप इन सब्जेक्ट के कॉन्बिनेशन के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं।


हमारा यह लेख आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताएं।

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe