MGUG - Mahayogi Gorakshnath University Gorakhpur FAQs in Hindi

Mahayogi Gorakshnath University Gorakhpur FAQs - Frequently Asked Questions in Hindi
MGUG FAQs in Hindi

MGUG Admission 2023-24 FAQs

Q. महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में सत्र् 2023-24 के लिए Admission कब शुरू होगा?

Ans. अभी तक कोई official notification जारी नहीं हुआ है, लेकिन पिछले वर्ष की तरह ही May (मई) month में एडमिशन शुरू होने की संभावना है।

Q. ऑनलाइन आवेदन (Online Applicaion Form) 2023-24 के लिए फीस (Fees) कितनी है?

Ans. ₹500 only. (Expected)

Q. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents) लगेंगे?

Ans. फॉर्म भरते समय आपको यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी- 

  • Mobile Number
  • Email ID
  • Photo & Signature
  • Previous Year Marksheet
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Aadhar Card

Q. महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में प्रवेश की क्या प्रक्रिया है (Admission Procedure)?

Ans. यहां प्रवेश (Admission) निम्न प्रकार से होती है-

  • Fill Online/Offline Registration Form
  • Participate in Common Entrance Test
  • Interview
  • Pay Fees
  • Get Admission

Q. क्या प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होगा?

Ans. हां।

Q. क्या फॉर्म भरने के बाद Final Application Form की Hard Copy यूनिवर्सिटी को भेजनी है?

Ans. नहीं।

Q. महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय सरकारी है या प्राइवेट?

Ans. प्राइवेट।

Q. इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? Interview में क्या पूछा जाएगा?

Ans. इंटरव्यू में आपसे आपका Introduction पूछा जाएगा। इसके साथ ही साथ General Knowledge, Current Affairs और आपके विषय से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q. इंटरव्यू में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना है?

Ans. Interview मैं निम्नलिखित Documents लेकर जाना है-

  • Admit Card
  • Admission Application Form (Hard Copy)
  • Photocopy of Previous Class Marksheet and Certificates.
  • All original Marksheet and Certificates.
  • Aadhar Card 

Q. इंटरव्यू कितने नंबर का होगा?

Ans. 25 (Expected)

Q. क्या इंटरव्यू का नंबर भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नंबर के साथ जोड़ा जाएगा?

Ans. हां।

Q. कट ऑफ कितना बनेगा?

Ans. कोई भी कट ऑफ जारी नहीं होगा।

Q. क्या SC/ST Category के विद्यार्थियों को कम नंबर लाने पर भी एडमिशन मिलेगा?

Ans. नहीं, ऐसा नहीं है। आप चाहे किसी भी वर्ग के क्यों न हों सभी के साथ एक-सा व्यवहार किया जाएगा।

Q. एडमिशन के लिए कितना नंबर होना चाहिए?

Ans. Admission के लिए कोई फिक्स नंबर निर्धारित नहीं है। आपको बता दें विश्वविद्यालय में अलग-अलग कोर्स में सीमित सीटें उपलब्ध है। इंटरव्यू के बाद कुल उपलब्ध सीटों के अनुसार अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही एडमिशन मिलेगा।

Q. क्या मुझे गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा?

Ans. नहीं, क्योंकि महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।

Q. क्या संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET 2022-23) पास करने पर भी पूरी फीस देनी होगी?

Ans. हां।

Q. महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हो?

Ans. यहां पर निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं- जानने के लिए क्लिक करें।

Q. क्या महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप मिलता है?

Ans. हां।

Q. यहां अलग-अलग कोर्स में कितना फीस लगता है?

Ans. सभी कोर्स की फीस जानने के लिए क्लिक करें।

Q. क्या महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा है?

Ans. हां।

Q. प्रवेश परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

Ans. प्रवेश परीक्षा में निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं-

जानने के लिए क्लिक करें।

Q. क्या प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

Ans. नहीं।


MGUG, GSGSN & MGGAU FAQs

Q. What is the full form of MGUG? (MGUG का फुल फॉर्म क्या है?)

Ans. MGUG stands for Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur.

Q. What is the full form of GSGSN? (GSGSN का फुल फॉर्म क्या है?)

Ans. GSGSN stands for Guru Shri Gorakshnath School of Nursing.

Q. What is the full form of MGGAU? (MGGAU का फुल फॉर्म क्या है?)

Ans. MGGAU stands for Mahayogi Guru Gorakhnath AYUSH University.

Q. Is Mahayogi Gorakhnath University private or government? (महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय प्राइवेट है या गवर्नमेंट?)

Ans. MGUG - Mahayogi Gorakhnath University is a State Private University in Gorakhpur, Uttar Pradesh, India.

Q. What is the Address & Pin code of Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur? (महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय का पता और पिन कोड क्या है?)

Ans. Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur Arogyadham, Balapar Road, Sonbarsa, Gorakhpur, Pin Code-273007, Uttar Pradesh, India.

Q. Who is the vice chancellor of Mahayogi Guru Gorakhnath AYUSH University?

Ans. Prof Dr. Awadhesh Kumar Singh is the first Vice Chancellor of Mahayogi Guru Gorakhnath AYUSH University, Gorakhpur, Uttar Pradesh, India.

Q. What are the fees for the BAMS Course in MGUG? (महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में BAMS कोर्स की फीस कितनी है?)

Ans. The fee for the BAMS course at Mahayogi Gorakhnath University is about ₹2,65,800 per year. BAMS is a 4.5-year + 1-year internship academic course.

अगर इस लेख में आपके सवालों के जवाब नहीं मिले, तो आप कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

5 Comments

Thanks for your comments.

  1. प्रवेश परीक्षा पास करने पर भी पूरी फीस देनी होगी?

    ReplyDelete
  2. Sir mera graduation es sal complete ho gya hai pr results abhi nhi Aya hai to eska marks eat jaruri hai lejana interview ke time

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe