MGUG Interview 2022:- इस नए सत्र् 2022-23 में अलग-अलग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन यह फाइनल रिजल्ट नहीं है। अंतिम (Final) रिजल्ट जारी करने से पहले विश्वविद्यालय ने इंटरव्यू लेने का निर्णय लिया है। अब प्रवेश परीक्षा में चयनित सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार (Interview) की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

इंटरव्यू के बाद विश्वविद्यालय में उपलब्ध सीटों के अनुसार अधिकतम अंक (Maximum Marks) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची (List) जारी की जाएगी, जिन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और काउंसलिंग के बाद ही विद्यार्थी अपना एडमिशन ले पाएंगे।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरव्यू में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा?

इंटरव्यू का रिजल्ट जारी हो गया है। देखने के लिए क्लिक करें...

Mahayogi Gorakhnath University Interview 2022 में क्या क्या पूछा जाएगा?
MGUG Interview Important Questions

सबसे पहले आप सभी को यह पता होना चाहिए कि इंटरव्यू का मतलब क्या होता है? आखिर इसे क्यों कराया जाता है?

अगर आप को संक्षिप्त में बताएं तो दो या दो से अधिक व्यक्तियों या लोगों द्वारा किसी विशेष उद्देश्य से आमने-सामने की गई बातचीत को साक्षात्कार या इंटरव्यू कहा जाता है। इंटरव्यू लेने वाला, अभ्यार्थियों (Candidates) से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करता है जैसे कि व्यक्तित्व (Personality), व्यवहार (Behaviour), मानसिक स्थिति (Mental State), धैर्य (Patience) आदि ताकि वह निर्धारित कर सके कि आप उसके संगठन (Institute/College) में फिट हो सकते हैं या नहीं। 

हमें उम्मीद है कि अब तक आप समझ चुके होंगे कि इंटरव्यू क्या होता है? और इसे क्यों कराया जाता है?

MGUG द्वारा आयोजित इंटरव्यू में क्या-क्या पूछा जाएगा?

महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के इंटरव्यू में मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रश्न पूछे जा सकते हैं-

1. About Yourself (अपने बारे में बताइए) या Introduction

जब आपसे बोला जाए कि आप अपने बारे में कुछ बताइए तो यह वह समय है जब आपको अपने बारे में संक्षिप्त विवरण (Short Information) देना होता है जिसमें आप अपने नाम के साथ-साथ शिक्षा (Educational Details) और अपने लक्ष्य (Future Aim) के बारे में बता सकते हैं। ध्यान रहे अपना Introduction ज्यादा लंबा ना रखें।

2. आप यह कोर्स क्यों करना चाहते हैं?

इसके जवाब में आप अपने लक्ष्य (Future Aim) के बारे में बताते हुए कह सकते हैं कि यह कोर्स करने से आपको लक्ष्य तक पहुंचने में कितनी मदद मिलेगी? साथ ही साथ आप अपने अनुसार भी कोई अच्छा सा जवाब दे सकते हैं।

3. संयुक्त प्रवेश परीक्षा - CET में प्राप्त अंकों के बारे में

आपके प्राप्त अंकों के बारे में पूछा जा सकता है कि आपका नंबर इतनी ज्यादा कैसे आया? या फिर इतने कम Marks क्यों आए हैं?

4. आपके विषय से संबंधित प्रश्न

आपने जिस भी कोर्स के लिए फॉर्म अप्लाई किया है उस कोर्स के विषय से संबंधित कुछ Basic Questions आपसे पूछे जा सकते हैं।

5. Current Affairs और General Knowledge

इसके अंतर्गत आपसे संविधान (Constitution), राष्ट्रपति (President), पर्यावरण (Environment) आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है।

तो यह कुल पांच ऐसे प्रश्न है जिसके पूछे जाने की प्रायिकता (Possibility) काफी ज्यादा है। इसके अलावा कुछ और भी प्रश्न है जो पूछे जा सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं -

  • अभी आपने कौन से कॉलेज/Institute से पढ़ाई की है?
  • आपकी Strength क्या है?
  • आप की कमजोरियां (Weakness) क्या है?
  • भविष्य में आप क्या बनना चाहतीं हैं या चाहते हैं?
  • पढ़ाई के अलावा आपको और क्या करना पसंद है?

तो यह था कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपसे इंटरव्यू के समय पूछा जा सकता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी मदद कर सकते हैं। ऐसी ही और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं- Join Telegram

1 Comments

Thanks for your comments.

  1. Sir mujhe ak jnkari chahiy keya Esme padhne wale bacho Jo degree milega o m.i.c se milega

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe