DDU Counselling 2022-23:- एडमिशन के लिए यह सभी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें...

दोस्तों, गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब खत्म होने को है। सभी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं खत्म होने के बाद उनके रिजल्ट्स भी आने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया। आपको बता दें काउंसलिंग के दौरान आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाता है। जिन्हें हर हाल में आप को साथ लेकर जाना होता है। तो कौन-कौन से हैं वह सभी डाक्यूमेंट्स? इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप DDU Gorakhpur विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं और किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना चाहते, तो इन सभी डाक्यूमेंट्स को पहले ही बनवा कर तैयार रखें।

DDU Counselling & Cut off 2022-23 full information Click Here 

DDU Counselling 2022-23:- एडमिशन के लिए यह सभी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें...
Important Documents for DDU Admission 2022-23

काउंसलिंग या एडमिशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट - DDU Gorakhpur University Important Documents for Admission 2022-23

नीचे दी गई सभी डाक्यूमेंट्स आपको एडमिशन के समय साथ ले जाने होंगे-

  • Admit Card (Entrance Exam) - प्रवेश पत्र
  • Application Form (Final Print of Online Application From)
  • 10th, 12th and Graduation Marksheets (Original)
  • Medical Certificate 
  • Income Certificate - आय प्रमाण पत्र
  • Domicile Certificate - निवास प्रमाण पत्र
  • Character Certificate - चरित्र प्रमाण पत्र
  • Cast Certificate - जाति प्रमाण पत्र
  • Transfer Certificate - स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • Migration Certificate - प्रवास प्रमाण पत्र
  • Weightage Certificate
  • Gap Affidavit (Gap Certificate)
  • Aadhar card
  • Counselling Letter
  • Entrance Exam Result
  • Minimum 5 Passport Size Photos

Note:- 

  • At least two photocopies of each documents ( सभी डाक्यूमेंट्स की कम से कम दो प्रति में फोटोकॉपी जरूर करा लें।).
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • Medical Certificate - माइग्रेशन सर्टिफिकेट केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है जो Physically Challenged हैं।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर अच्छा लगा होगा। ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। JOIN TELEGRAM

Post a Comment

2 Comments

Thanks for your comments.