पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एल.एल.बी. - LL.B. (3 Years) कोर्स में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 7 अगस्त 2022 को संपन्न हो चुकी है। एडमिशन के लिए लगभग 1,900 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सत्र् 2022-23 में विश्वविद्यालय के कैंपस में LL.B. के कोर्स में कुल सीटों की संख्या 150 है। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ सभी के मन में यह सवाल है कि 2022 की प्रवेश परीक्षा का कट-ऑफ क्या रहने वाला है अर्थात कितने नंबर रहने पर विश्वविद्यालय के कैंपस में एडमिशन मिलना तय है।

DDU Cut off 2022: LLB (3 Years) में एडमिशन के लिए कितना नंबर लाना होगा प्रवेश परीक्षा में?
DDU LL.B. Cut-off 2022-23

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस नए सत्र् 2022-23 में LL.B. (Three Years) कोर्स में एडमिशन के लिए कितना कट-ऑफ रहने वाला है या रहने की संभावना है।

इस नए सत्र् 2022-23 की कट ऑफ की बात करने से पहले चलिए एक नजर डालते हैं सत्र् 2021-22 की कट ऑफ पर।

DDU Counselling & Cut off 2022-23 full information Click Here 

DDU Cut off 2021-22 for LL.B. Course

Category1st Cut off ListLast Cut off List
GEN126+114+
OBC122+106+
SC/ST106+86+
EWS124+108+

ऊपर टेबल में हमने अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम और अंतिम कट ऑफ लिस्ट में जारी अंकों को दर्शाया है। पिछले सत्र् में जारी प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 126 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले GEN वर्ग के अभ्यर्थी, 122 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले OBC वर्ग के अभ्यर्थी, 106 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी और 124 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था। इसके बाद और भी कई कट ऑफ लिस्ट जारी किए गए थे जिसमें अंको को और भी कम करते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था। आपको बता दें इस प्रक्रिया में जारी सबसे अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 114 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 106 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 108 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दी गई। वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के लिए 86 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल गई थी।

अब आइए नजर डालते हैं इस नए सत्र् में LL.B. (Three Years) कोर्स में एडमिशन के लिए संभावित कट ऑफ क्या रहने वाला है?

DDU Cut off 2022-23 (Expected) for LL.B. Course

Category1st Cut off ListLast Cut off List
GEN120+112+
OBC120+105+
SC/ST105+90+
EWS115+108+

ऊपर टेबल में दर्शाए गए कट ऑफ का सीधा सा मतलब है कि जारी होने वाले प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 120 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले GEN वर्ग के अभ्यर्थी, 120 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले OBC वर्ग के अभ्यर्थी, 105 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी और 115 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया जा सकता है। कट-ऑफ की अंतिम लिस्ट आते-आते यह नंबर सामान्य वर्ग के लिए 112, ओ.बी.सी. वर्ग के लिए 105, ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के लिए 90 हो सकता है। अर्थात सत्र् 2022-23 में LL.B. के कोर्स में एडमिशन के लिए आपको लगभग 112 या उससे ज्यादा अंक लाना होगा (अगर आप सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं)।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारियों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं... Join Telegram.

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe