St. Andrews PG College Entrance Result


Download Your Admit Card Now


St. Andrews PG College Gorakhpur Online Registration 2021-22

New Candidate Registration

Note:- Read the Prospectus carefully before filling out this form.

The form will be completed in two steps...

Step1:-  Fill in Registration Details
Step2:-  Go For Payment 


Events

Dates

विवरणिका (Download Prospectus)

Click Here

Entrance Registration Form of UG 

Registration Closed

Entrance Registration Form of PG  

Click Here

Application Form Payment 

Click Here

Re-Print Payment Receipt 

Click Here

आवेदन पत्र का रीप्रिंट (Re-Print Application) 

Click Here

Official Website 

Click Here


Entrance Exam 2021-22 Schedule/Timetable

St Andrews College Gorakhpur Entrance Exam 2021-22 Schedule/Timetable

St. Andrews College Gorakhpur Application Form Fee

  • For B.A., B.Sc., and B.Com. - ₹1250
  • For M.A., M.Sc., and LAW - ₹1250

Understand what is OBC- creamy and non-creamy layer


Latest Notice related to Online registration 2021-22

St. Andrews college, gkp Latest Notice 1 related to Online registration 2021-22

St. Andrews College Gorakhpur Eligibility Criteria (प्रवेश परीक्षा हेतु अर्हता) 2021-22

  • Eligibility Criteria for B.A., B.Sc., and B.Com. - बी०ए०, बीकॉम तथा बी०एस-सी० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु-अभ्यर्थी 2018, 2019 2020 के इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो। अथवा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो लेकिन परीक्षाफल अभी घोषित नही हुआ है वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
  • Eligibility Criteria for M.A. - एम०ए०  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभ्यर्थी स्नातक तृवर्षीय कोर्स या इसके समकक्ष परीक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय के नियमानुसार वर्ष 2018, 2019 में या 2020 में उत्तीर्ण हुआ हो अथवा 2021 की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो लेकिन परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ है वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। सभी स्नात्कोत्तर कला कक्षाओं में प्रवेश हेतु स्नातक स्तर पर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। स्नात्कोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी ने जिन दो विषयो को स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययन किया है वे उन्ही विषयों की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
  • Eligibility Criteria for M.Sc. - गोरखपुर विश्वविद्यालय अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभ्यर्थी बी०एस-सी० तृवर्षीय पाठ्यक्रम या समकक्ष परीक्षा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के नियमानुसार 2018, 2019, 2020 में उत्तीर्ण हुए हैं अथवा 2021 में सम्मिलित हुए हैं लेकिन परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुए हैं, वे भी इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। स्नात्कोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी ने जिन दो विषयो को स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययन किया है वे उन्ही विषयों की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। स्नातकोत्तर विज्ञान कक्षाओं के प्रवेश हेतु स्नातक स्तर पर न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थीयों हेतु 5% अंको की छूट का प्रावधान है।
  • Eligibility Criteria for LAW - अभ्यर्थी गोरखपुर विश्वविद्यालय के नियमानुसार विधि प्रथम वर्ष के लिये मान्यता प्राप्त स्नातक परीक्षा या समकक्ष 2018, 2019 या 2020 में उत्तीर्ण हुए हैं अथवा 2021 में सम्मिलित हुए हैं लेकिन परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ है वे भी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये स्नातक स्तर पर सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 42% अंक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।


For more details CALL AT HELPLINE NO - +918795815610 


Courses Available in St. Andrews College Gorakhpur for Admission in the first year:-

Following are the courses in St. Andrews Colleges to get admission in the first year of session 2021-22.

  • B.A. first-year (General Hindi, Geography, Psychology, Sociology, Education, Political Science, Urdu, History, Sanskrit, English, Economics, Philosophy)
  • B.Sc. first-year (Biology)
  • B.Com first-year
  • B.Sc. first-year (Mathematics)
  • L.L.B. first-year
  • M.A. first-year (Hindi, Political Science, )
  • M.Sc. first-year (Chemistry, Physics, Mathematics, Biology, Zoology, Botany)

St. Andrews College Gorakhpur, Entrance Exam Pattern 2021-22

स्नातक कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा उ0प्र0 इण्टरमीडिएट परिषद स्तर (Intermediate Level) तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं एवं विधि की प्रवेश परीक्षा स्नातक स्तर (Graduation Level) के वस्तुनिष्ठ अथवा विकल्प प्रकार (MCQ) के प्रश्नों को परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भव उत्तर विकल्प होंगे जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में मात्र, एक उत्तर सही होगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक विकल्पों को चिन्हित करता है तो उसे उसका कोई लाभ/अंक नहीं मिलेगा चाहे उसमें से एक उत्तर सही हो क्यों न हो।

सभी उत्तर देने के लिये दिये गये पृथक उत्तर पत्र पर ही देने होंगे, परीक्षा प्रश्न पुस्तिका पर नहीं। गलत उत्तर देने के लिये अंकों को कटौती नहीं की जायेगी।

स्नातक एवं विधि कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 2 घन्टे की तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 1 घन्टे अवधि की होगी।

Entrance exam pattern for BA, बी०ए० प्रथम खण्ड में प्रवेश हेतु - 

  • Part1. 30 मिनट में मानसिक योग्यता के 20 तथा सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता के 20 प्रश्न करने होंगे।
  • Part2. 30 मिनट में भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी) के 40 प्रश्न करने होंगे।
  • Part3. 60 मिनट में विषय ज्ञान के 150 प्रश्नों (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्धशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान प्रत्येक के 25 प्रश्नः होंगे जिनमें से परीक्षार्थी किन्हीं 80 प्रश्नों के उत्तर दे सकता है।) में से 80 प्रश्ना के उत्तर देने होंगे। (यदि कोई अभ्यर्थी 80 से अधिक प्रश्नों के उत्तर देता है तो उसके आखिरी उत्तर जो 80 से ऊपर हैं निरस्त कर दिए जाएंगे भले ही वह सही हों)

Entrance exam pattern for B.Sc. Biology, बी०एस-सी० प्रथम खण्ड (जीव विज्ञान) में प्रवेश हेतु:-

  • Part1. भौतिकी- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  • Part2. रसायन- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  • Part3. जीव विज्ञान- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे ।
  • Part4. अंग्रेजी भाषा- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

Entrance exam pattern for B.Sc. Mathematics, बी०एस-सी० प्रथम खण्ड (गणित) में प्रवेश हेतु:-

  • Part1. भौतिकी- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे ।
  • Part2. रसायन- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  • Part3. गणित- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  • Part4. अंग्रेजी भाषा- 30 मिनट में 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

Entrance exam pattern for B.Com, बी०काम० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु:-

  • Part1. 30 मिनट में भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी) के 40 प्रश्न करने होंगे।
  • Part2. 90 मिनट में विषय ज्ञान के 120 प्रश्न करने होंगे।

Entrance exam pattern for M.A. & M.Sc., एम०ए०एवं एम०एस-सी0 भाग-1 में प्रवेश हेतु:-

  • विषय ज्ञान : 60 मिनट में 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

Entrance exam pattern for LAW, विधि भाग-1 में प्रवेश हेतु :

  • Part1. 30 मिनट में मानसिक योग्यता के 20 तथा सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता के 20 प्रश्न करने होंगे।
  • Part2. 30 मिनट में भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी) के 40 प्रश्न करने होंगे।
  • Part3. 60 मिनट में विषय ज्ञान के 80 प्रश्न करने होंगे।

2 Comments

Thanks for your comments.

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post
Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe